हमारा मिशन... |
♢ कौम का नाम रौशन करने, पहचान बनाने, प्रचार प्रसार करने का सिलसिला जारी है।
♢ कौम के अंदर तालीम के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है । ♢ तालीमी इरादे कायम किये जा रहे हैं। ♢ कौम का बच्चा बच्चा तालीम हासिल करे इसके लिए अभियान चलाये जा रहे हैं । ♢ कौम के बच्चे जदीद तालीम के साथ साथ दीनी तालीम भी हासिल करें इसके लिए पुरजोर कोशिशे जारी हैं । ♢ मौजूदा दौर में साइंस, टेक्निकल व प्रोफेशनल तालीम हासिल करने के लिए कौम को जागरूक किया जा रहा हैं । ♢ कौम के पढ़े लिखे बच्चों की रहनुमाई के लिए करियर काउन्सलिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट की सहूलियात मुहैय्या की जा रही हैं। ♢ पढ़े लिखे बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। ♢ दीनी तालीम याफ्ता (हाफ़िज मौलवी मुफ़्ती) हाई स्कूल, इंटर, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल व प्रोफेशनल कोर्स, तालीमी इरादे चलने वाले, सरकारी जॉब वाले,पत्रकार, वकील, बिज़्नेस्मेन,समाजी कारकुनान राजनितिक लोगो को एजाज से नवाज़ कर उनकी इज़्ज़त अफ़ज़ाई कर हौसला अफ़ज़ाई का सिलसिला लगातार जारी है। ♢ अमनो इंसाफ कायम करने व झगडे फसाद को हल करने के लिए पंचायतो के ज़रिये मामलात को हल किया जा रहा है। ---रियासत अली चौधरी, अध्यक्ष
मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन |
हमारी कारकर्दगी-एक नजर में... |
1. पूरे मुल्क़ में मुस्लिम राजपूत क़ौम की नुमाइंदगी के लिए एक बड़ी तंज़ीम खड़ी कर दी गई। 2. हिन्दू राजपुताना के साथ साथ मुस्लिम राजपुताना को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान कराई। 3. कौम को तालीम के प्रति जागरूक किया । 4. क़ौम का हर बच्चा तालीम हासिल कर सके इसके लिए सामाजिक जागरूकता के साथ साथ तालीमी इदारे कायम कराये गये। 5. कौम की लड़कियां जदीद तालीम के साथ साथ दीनी तालीम भी हासिल करें इसके लिए पुरजोर कोशिशें जारी है। 6. मौजूदा दौर में साईन्स, टैक्निकल व प्रोफेशनल तालीम हासिल करने के लिए कौम को जागरूक किया जा रहा है। 7. कौम के पढ़े लिखे बच्चों की रहनुमाई के लिए करिअर कॉन्सिलिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट की सहूलियात मुहय्या कराई जा रही हैं। 8. पढ़े लिखे बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। 9. कौम के तालीम याफ्ता व दौलतमन्द हज़रात को टैक्निकल व प्रोफैशनल तालीमी इदारे कायम करने के लिए जज़्बा पैदा किया जा रहा है। 10. तीस हज़ार से ज़्यादा - दीनी तालीम याफ्ता, हाई स्कूल, इण्टर, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, टैक्निकल व प्रोफैशनल कोर्स वाले तलबा और तालीवात को यह एसोसिएशन ऐजाज से नवाज चुकी है। 11. एक हजार से ज्यादा - तालीमी इदारे चलाने वाले, सरकारी जॉब वाले पत्रकार बिजनिसमैन, समाजी कारकुनान, राजनीतिक लोग (प्रधान, प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, विधायक व अन्य) को ऐजाज से नवाज़ कर उनकी इज्जत अफ़जाई कर हौसला अफ़जाई की गई। 12. नई नस्ल को अपनी कौम की बुजुर्ग शख्सियात (मरहूम) से परिचित कराते हुये उनके नाम से बच्चों को अवार्ड देने का सिलसिला जारी है। 13. मुस्लिम राजपूत समाज को अपने राजपुताना से रूबरू कराने के मक़सद से एसोसिएशन की तरफ से पत्रिका "नया सवेरा" व "पैगाम" रिसाला प्रकाशित किये गए। 14. मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ने पिछले 13 सालों में असोसिएशन को विभिन्न राज्यों में धरातल पर विस्तार देते हुए मीडिया के विभिन्न स्रोतों द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिम राजपुताना मिशन को पहचान दिलाई। 15. सैकड़ों ग़रीब,मजबूर व बेसहारा लड़कियों की शादियों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सहायता की गसी। 16. गरीब,मजबूर बेसहारा बच्चों को मुफ्त तालीम दिलाई गयी। 17. दहेज के बहुत सारे मामलात व झगड़े फसादात को अमन इंसाफ कमेटियों के ज़रिए आपसी रज़ामंदी से हल किये गये व मुकदमों की वापसी कराई गयी। |